जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी निरूप महंती के घर में नौकरानी का काम करने वाली 55 वर्षीय मंगली गोराई की मौत बिष्टूपुर ओल्ड सीआच एरिया में बुधवार को हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बिष्टूपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत जेवीएम नेता बच्चे लाल के साथ की है। घटना के बाद जांच के क्रम में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।
सोनारी खुंटाडीह की रहने वाली थी मंगली
नौकरानी मंगली गोराई सोनारी के खुंटाडीह में रहती थी। उसका एक बेटा और बहू भी है। घर की माली हालत खराब होने के कारण वह निरूप महंती के घर में नौकरानी का काम करती थी। वह रोजाना सुबह 9 बजे वहां पहुंचती थी और दिन के 12.30 बजे तक घर लौट आती थी।
मौत के बाद दी गई परिजनों को जानकारी
मंगली का बेटा राकेश गोराई का आरोप है कि घटना के तत्काल बाद उसे सूचना नहीं दी गई थी। जब उन्हें बताया गया तब टीएमएच में मौत हो चुकी थी। मौत के बाद परिवार के लोगों का आरोप है कि शव को भी ठीक से देखने के लिए नहीं दिया गया और उसे शीतगृह में रखवा दिया गया।
वेतन को लेकर था विवाद
बेटा राकेश का कहना था कि उसे 2500 रुपये काम करने के बाद मासिक मिलता था। इस रुपये को लेकर ही विवाद था। समय पर रुपये भी नहीं मिलते थे। घटना के बाद जांच का जिम्मा सीसीआर डीएसपी को सौंपा गया है। पूरे मामले में जेवीएम नेता बच्चे लाल ने निष्पक्ष जांच की मांग एसएसपी से की है।