जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन को यात्री सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर नया लुक देने के लिए रेलवे आर्किटेक्ट खोज रहा है, ताकि डीपीआर बनवा सके. इसके बाद आर्किटेक्ट के सर्वे रिपोर्ट को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा. दक्षिण पूर्व जोन ने दूसरी बार टाटानगर में आर्किटेक्ट तलाशने का टेंडर निकाला है.
दरअसल रेलवे 50 वर्ष आगे की भीड़ को ध्यान में रखकर आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाने में जुटा है, जिसमें करीब सवा 31 लाख रुपये खर्च होंगे. रेलवे बोर्ड टाटानगर स्टेशन के पुर्नविकास व सौंदर्यीकरण पर करीब चार सौ करोड़ खर्च करने वाला है, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा देकर जमशेदपुर का सिटी सेंटर बनाया जा सके. इससे स्टेशन में शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, सबवे, स्काई लाउंज, होटल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्क, फव्वारा समेत लिफ्ट, एस्केलेटर व अन्य यात्री सुविधा संसाधन बढ़ेंगे. वहीं, बर्मामाइंस गेट पर स्टॉल, रेस्टोरेंट, मल्टीस्टोरी पार्किंग, वेटिंग हॉल, टिकट केंद्र व रिंग रोड बनाने की तैयारी भी की जा रही है. वहीं, नया फुट ओवरब्रिज बन रहा है, जबकि प्लेटफार्म नंबर एक से गार्ड-क्रू लॉबी हटाने की प्रक्रिया शुरू है. भविष्य में पार्किंग व पार्सल कार्यालय को हटाने की योजना है. जानकार बताते है पार्किंग को स्टेशन पोर्टिको से दूर सड़क के दूसरे छोर पर शिफ्ट कर पार्सल कार्यालय को स्टेशन सैलून साइडिंग में ले जाया जा सकता है. लेकिन आर्किटेक्ट नियुक्त नहीं होने से रेलवे इंजीनियरिंग व अन्य विभागों की सर्वे रिपोर्ट पर काम नहीं हो रहा है.