भुवनेश्वर: ओडिशा एफसी और एफसी गोवा ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबले में अंक बांट लिये। अंतिम 23 मिनट तक दस खिलाड़ियों से खेलने और एक गोल से पिछड़ने के बाद भी जगरनॉट्स ने सोमवार को भुवनेश्वर स्थित अपने घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम में एफसी गोवा को 1-1 के ड्रा पर रोक दिया। ओडिशा एफसी के स्पेनिश मिडफील्डर साउल क्रेस्पो को मिडफील्डर में दमदार प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के ड्रा के बाद हेड कोच जोसेप गोम्बाउ के जगरनॉट्स के लिए प्लेऑफ जोन में घुसने की राह मुश्किल हो गई है। हालांकि वे सातवें स्थान पर बने हुए हैं। ओडिशा एफसी के 17 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और सात हार से 24 अंक हो गए हैं। वहीं, इस ड्रा से मुख्य कोच कार्लोस पेना के गौर्स को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। एफसी गोवा के 17 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और छह हार से 27 अंक हो गए हैं। गौर्स बेहतर गोल औसत के आधार पर एटीके मोहन बागान के आगे निकल गए हैं।
मैच का पहला गोल दूसरे मिनट में आया, जब मोरोक्कन विंगर नूह वेल सदौई ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। अल्वारो वाजक्वेज ने सेंट्रल सर्किल से अपने बायीं तरफ बॉक्स के अंदर थ्रू-पास निकाला, जहां दौड़कर पहुंचे सदौई ने थोड़ा आगे जाने के बाद लेफ्ट फुटेड ग्राउंडेड शॉट से गेंद को फार पोस्ट के बॉटम कॉर्नर पर पहुंचा दिया जबकि ओडिशा एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव करने में विफल हुए।
43वें मिनट में ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने बेहतरीन गोल करके ओडिशा एफसी को बराबरी दिलाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। उन्होंने बॉक्स के सामने मिली फ्री-किक पर लगभग 25 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को उलझा दिया जबकि एफसी गोवा के गोलकीपर धीरज हवा में उछलने के बावजूद दाहिने हाथ से पंच करने में विफल रहे। यह इस सीजन में मौरिसियो का दसवां गोल था और वह टॉप स्कोरर सूची में एफसी गोवा के स्पेनिश मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना, ईस्ट बंगाल के क्लिटन सिल्वा और मुम्बई सिटी के जॉर्ज परेरा डियाज के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गए हैं।
ओडिशा एफसी के लेफ्ट-बैक साहिल पंवार को दो येलो कार्ड दिखाए जाने के बाद 67वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा। उन्हें पहला येलो कार्ड 57वें मिनट में दिखाया गया और दस मिनट बाद ही रेफरी आर. वेंकटेश ने साहिल को सदौई के खिलाफ फाउल करने के लिए दूसरा येलो कार्ड दिखाया, जो कि स्वत: ही रेड कार्ड बन गया। इसके बाद मेजबान टीमों को दस खिलाड़ियों से खेलने पर मजबूर होना पड़ा।
यह इन दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में आठवां मुकाबला था और आज तीसरी बार ड्रा खेला। एफसी गोवा ने पांच बार जीत हासिल की है। इस तरह ओडिशा एफसी ने हीरो आईएसएल में गौर्स के खिलाफ मैच नहीं जीतने का सिलसिला जारी रखा है। इस सीजन में दोनों टीमों की भिड़ंत में पलड़ा एफसी गोवा का भारी रहा। क्योंकि पहले चरण में गौर्स ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया था।