जमशेदपुर। स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी एवं University College of Engineering & Technology (USET)] , विनोवाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीच दिनांक 06.02.2023 को एक एम0ओ0यू0 Memorandum of Understing) किया गया। आर0 वी0 एस0 कॉलेज के तरफ से इसके प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार तिवारी एवं यूसेट के तरफ से उनके निदेशक डॉ आशिष कुमार साहा ने उक्त एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया। इस एम0ओ0यू0 का उदेश्य अकादमिक क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों का आदान प्रदान है। इस एम0ओ0यू0 की जानकारी देते हुए डॉ0 डॉ0 राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस मेमोरेडम के तहत दानो कॉलेज अपने-अपने विशेष गतिविधियों का आदान प्रदान कर सकेगें। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमो के संयोजन के द्वारा हमारे शिक्षक एवं छात्र उक्त कॉलेज जाकर वहाँ से लाभ उठा सकेंगे। दूसरी तरफ ठीक उसी तरह वहाँ के शिक्षक एवं छात्र हमारे यहाँ आकर लाभ उठा सकेंगे। दाने ही कॉलेज झारखंड प्रदेश के महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। संयूक्त रूप से दानों ही कॉलेज सेमीनार, कॉनफेरेंस, वर्काशॉप आदि का आयोजन कर सकेंगे। इसके अलावा दानों ही कॉलेज के जो अलग-अलग विशिष्ट कार्यक्रम होते हैं उनमें दानों जगहों के शिक्षक एवं छात्र सम्मलित हो सकेंगे।
इस एम0ओ0यू0 की सफलता की कामना करते हुए संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने इसे मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि इसके हो जाने से दानों ही कॉलेज अपने अकादमिक कार्यक्रमों का आदान प्रदान कर पाएँगे। शैक्षण्कि विकास के लिए यह एक बड़ा कदम है। संस्थान के निदेशक डॉ0 आर0एन0 गुप्ता ने हर्ष जताते हुए कहा कि इससे दानों ही कॉलेज को फायदा होगा। मौके पर आर0 वी0 एस0 कॉलेज के टी0 एन0 पी0 के अघ्यक्ष डॉ0 विक्रम शर्मा उपस्थित थे, यूसेट के प्रो0 गीता सिन्हा विभावि के परिक्षा नियंत्रक डॉ जी0 एस0 तीवारी, प्रो0 अरूण कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे। इस एम0ओ0यू0 से पुरे आर0वी0एव0 परिवार में हर्ष व्याप्त है।