जमशेदपुर।
नगर विकास एवं आवास विभाग , झारखंड सरकार रांची तथा मंत्रालय के दिए निर्देश के आलोक में पथ विक्रेताओं को डिजिटल ट्रांजैक्शन करने की जागरूकता एवं कैशबैक का लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन मानगो नगर निगम क्षेत्र में कराया जा रहा है।
कैंप में वैसे पथ विक्रेताओं को मै भी डिजिटल के सन्दर्भ में जागरूक किया जा रहा है जिनको पीएम स्व निधि योजना के तहत ₹10000 का लाभ मिल चुका है।
साथ ही उन्हें अन्य योजनाओं से जोड़ने एवं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्वनिधि से समृद्धि के तहत आवेदन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा ऐसे पथ विक्रेता जिन्हें 10000 का लाभ इस योजना से मिल चुका है वे सभी कैंप में पहुंचकर डिजिटल ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए बैंकों में भी कैंप लगाया जा रहा है आज केनरा बैंक में कैंप का आयोजन किया गया।
पदाधिकारी ने बताया मैं भी डिजिटल का आयोजन बैंकों एवं वेंडिंग जोन में किया जा रहा है और अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन हेतु जागरूक किया जाएगा। कैंप के आयोजन का आरंभ 6 फरवरी से 16 फरवरी तक नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।
मैं भी डिजिटल के लिए फोनपे ,पेटीएम, गूगलेपे आदि से संपर्क करते हुए अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को क्यूआर कोड उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि डिजिटल लेनदेन में आसानी हो। 1000 से अधिक पथ विक्रेताओं को मैं भी डिजिटल के तहत जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मी केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक पथ विक्रेता आदि उपस्थित थे।