जमशेदपुर।
भुवनेश्वर-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बुधवार देर रात दुघर्टनाग्रस्त होने से बच गई. हुआ यूं कि हिजली स्टेशन के बाद पटरी पर सरपट दौड़ रही ट्रेन की तीन बोगियां लाइन किनारे किसी लोहे के एंगल से टकरा गईं. इस घटना में ट्रेन की स्लीपर कोच नंबर एस- 5 से 7 तक का कोच का फीड पाइप क्षतिग्रस्त हो गया.
इधर, ट्रेन की बोगियां क्षतिग्रस्त होने की सूचना खड़गपुर मंडल से टाटानगर में आई थी. इससे परिचालन, कोचिंग, मैकेनिकल व वाणिज्य अधिकारी रात में डेढ़ बजे स्टेशन पहुंचे. अधिकारियों ने जांच के बाद क्षतिग्रस्त बोगियों को टाटानगर में बदलने का निर्णय लिया. इससे 22 कोच की ट्रेन से तीनों स्लीपर कोच को काटकर अलग किया गया और फिर दूसरी बोगी टाटानगर स्टेशन से जोड़ी गई. जांच और बोगियां बदलने के कारण भुवनेश्वर-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी रही. इस दौरान हर एक यात्री को एक कोच से अपने सामान के साथ दूसरे कोच पर चढ़ाना पड़ा. इससे 210 से ज्यादा यात्री परेशान हुए, लेकिन ट्रेन खड़ी होने से करीब डेढ़ हजार यात्रियों को दिक्कत हुई है.वहीं, क्षतिग्रस्त बोगियों की जांच करने के लिए भुवनेश्वर से एक टीम भी टाटानगर आएगी.