जमशेदपुर : भारतीय जन मोर्चा की ओर से 12 जनवरी को हुंकार महोत्सव का आयोजन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की गई। जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम के सभी विंदुओं पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के पहले बर्मामाइंस के सभी चौक-चौराहों पर पताका लगाया जाएगा। मैदान में विद्युत सज्जा भी की जाएगी। पार्किंग की भी अलग से व्यवस्था की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि जिले के सभी समाज के लोगों को बुलाने का काम किया जाएगा। बैठक में सुधीर सिंह, अमित शर्मा, रवि प्रकाश, प्रवीण सिंह, आकाश शाह, नवीन कुमार, ऋषि पांडे, विकाश सिंह, अनिकेत सिंह, अशोक राय, काशी प्रधान, रक्षित जैसवाल, राजकुमार सिंह, संजय झा, गुड्डू सिंह, आनंद,राजीव मुखी आदि उपस्थित थे।