जमशेदपुर।
सीतारामडेरा में धन-धन शहीद बाबा दीप सिंह जी की शहीदी को समर्पित महान कीर्तन के दूसरे दिन शुक्रवार को सबसे पहले बीबी तेजिंदर कौर (हजूरी जत्था गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा) ने साची प्रीत हम तुम सियो जोड़ी शब्द गायन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा. इसके बाद भाई हरमीत सिंह जी टाटानगर वाले ने सतगुर आगे शीश भेट देयो जे सतगुर साचे भावे शब्द गायन किया. इनके बाद ज्ञानी बलविंदर सिंह जी कथावाचक देहरादून वाले (गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हॉल अमृतसर) ने बताया की संगत में आने वालों में छह परकार की संगत होती है. हमें बाबा दीप सिंह जी की असीम भक्ति भाव से जीवन में काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसके बाद भाई साहब भाई सुखजिंदर सिंह जी चंगीयाडा ढाढी जत्था (घडूवा वाले) ने अपने जोशीले अंदाज में बाबा दीप सिंह जी का इतिहास सुनाया. बाबा दीप सिंह जी का पहला नाम दीपा था. उन्होंने अपनी मां से कहा की सुना है कि माता जी गुरु जी ने खालसा पंथ साजिया है. मुझे भी अमृतपान करना है. उन्होने गुरु जी से कहा सब अमृतपान करके कोई ना कोई भेट देता है लेकिन मैं आपके लिए शीश भेट करूंगा. इनके बाद भाई साहब भाई अमनदीप सिंह जी (हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर) ने महिमा साधु संग की सुनहो मेरे मीता, गुरमुख भय विच जमड़ा भय विच रहना भय विच चलना… शब्द गायन कर संगत को निहाल किया. इस दौरान संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया. शाम को दीवान सजाया गया और चाय नाश्ता की सेवा भी की गई.
इन्हें किया गया सम्मानित
समागम में गुरु जस श्रवण करने पहुंचे सरदार इंद्रजीत सिंह ( महासचिव तख्त पटना हरमंदिर साहिब ) सरदार भगवान सिंह प्रधान (सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) सरदार निशान सिंह ( प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची) सरदार शैलेन्द्र सिंह (प्रधान झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) सरदार परविंदर सिंह सोहल (टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन), सरदार सुखविंदर सिंह (कदमा) दलजीत सिंह (टीनप्लेट) सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी ( प्रधान गुरुद्वारा साहिब रिफ्यूजी कॉलोनी) सरदार हरविंदर सिंह मंटू (प्रधान गुरु नानक सेवादल), गुरचरण सिंह बिल्ला (प्रधान, झारखंड प्रतिनिधि बोर्ड)सरदार तारा सिंह (प्रधान गुरुद्वारा साहिब सोनारी) बीबी सुखजीत कौर (प्रधान सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा) बीबी कमलजीत कौर (चेयर पर्सन सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा), बीबी रविंदर कौर (महासचिव सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा) को सम्मानित किया गया. गुरुद्वारा के प्रधान सरदार बलवीर सिंह ने सभी को सम्मान दिया, जबकि मंच का संचालन सरदार परमजीत सिंह काले ने किया.
इनका रहा सहयोग
इस समागम को सफल बनाने में प्रधान बलवीर सिंह के अलावा महासचिव सुरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष गुरपाल सिंह रिंकु, राजपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, सह कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह, मनमीत सिंह, नरेंद्र सिंह गोल्डी, सरबजीत सिंह, दविंदर सिंह, मनविंदर सिंह लाडी आदि ने सेवा निभाई.