बेंगलुरू: चिर-प्रतिद्वंद्वी बेंगलुरू एफसी और केरला ब्लास्टर्स शनिवार को श्री कांतीरवा स्टेडियम में होने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबले में भिड़ेंगे, तो प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण तीन अंक दांव पर होंगे। इस मुकाबले में मिलने वाली जीत से ब्लास्टर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे जबकि ब्लूज के पास छठे स्थान के लिए संघर्ष में ओडिशा एफसी से अपनी बढ़त को बढ़ाने का मौका होगा।
बेंगलुरू एफसी पिछले कुछ हफ्तों में लगातार पांच जीत दर्ज करके प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के करीब पहुंची है। पिछले हफ्ते, हेड कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज ने एटीके मोहन बागान के खिलाफ अपनी पहली हीरो आईएसएल जीत के साथ अपनी जीत की लय बरकरार रखी। बेंगलुरू एफसी ने पिछले पांच मैचों में 13 गोल किए हैं लेकिन इस दौरान केवल एक क्लीन शीट रखी है।
इस सीजन में बेंगलुरू एफसी के गोलों में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले जावी हर्नांडेज और रॉय कृष्णा ने पिछले हफ्ते गोल दागे थे। हर्नांडेज ने पांच गोल किए हैं और असिस्ट तीन में सहायता प्रदान की हैं, जबकि कृष्णा ने चार गोल दागे हैं और चार में मदद की हैं। मिडफील्डर सुरेश वांगजम को सीजन में चौथी बार येलो कार्ड दिखाया गया था और इस मुकाबले में निलंबित रहेंगे। (Club statistics)
ग्रेसन ने कहा, “हाल के परिणामों के कारण हमारी मानसिक स्थिति सकारात्मक है। लगातार पांच मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों में आत्मविश्वास है। आत्मविश्वास और अति-आत्मविश्वास के बीच एक बारीक रेखा होती है और हम निश्चित रूप से जानते हैं कि हमने अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है।” उन्होंने कहा, “कल एक और बड़ा कदम हमें वहां ले जाएगा, जहां हम पहुंचना चाहते हैं। स्थानीय डर्बी ने रोमांच का तड़का डाला है, और माहौल अविश्वसनीय होगा।”
पिछले सीजन में उप-विजेता बनने के बाद केरला ब्लास्टर्स एफसी लगातार दूसरी बार हीरो आईएसएल प्लेऑफ क्वालिफिकेशन हासिल करने से एक जीत दूर है। हालांकि, जीत की ऊंची उड़ान भर रही बेंगलुरु एफसी के खिलाफ ब्लास्टर्स के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा।
हेड कोच इवान वुकोमानोविक के ब्लास्टर्स पिछले पांच मैचों में तीन हारे हैं और दो जीते हैं। ये तीनों हार घर से दूर अवे मैचों आई हैं। अपने पिछले पांच अवे मैचों में, ब्लास्टर्स ने तीन हारे हैं, एक ड्रा किया है और केवल एक बार जीता है। पिछली बार घर से दूर उनकी जीत 4 दिसंबर को जमशेदपुर में हुई थी।
पिछले हफ्ते, एड्रियन लुना और राहुल केपी के गोलों ने केरला ब्लास्टर्स को चेन्नइयन एफसी पर जीत दिलाई थी। लुना ने अब तक ब्लास्टर्स के लिए चार गोल दागे हैं और छह में मदद की है। यह उरुग्वेयन मिडफील्डर भी निलंबन से एक बुकिंग दूर है। (Club statistics)
वुकोमानोविक ने कहा, “यह दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है। हमारे प्रतिद्वंद्वी सकारात्मक मानसिकता के साथ अच्छी फॉर्म में हैं, हमारी तरह ही प्लेऑफ स्थान के लिए संघर्ष रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा मसालेदार रहता है। मैंने सुना है कि इस मैच के लिए हमारे हजारों प्रशंसकों ने यात्रा की है। सभी खिलाड़ी और कोच इस तरह के मुकाबले में हिस्सा लेने का सपना देखते हैं।”
ये दोनों प्रतिद्वंद्वी हीरो आईएसएल के 11 मैचों में भिड़ चुके हैं। बेंगलुरू एफसी ने छह जीते हैं, जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी ने तीन बार जीत हासिल की है। इस सीजन के पहले चरण में, ब्लास्टर्स ने कोच्चि में ब्लूज को 3-2 से हराया था