जमशेदपुर।
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड के डाक बंगला में विकलांग व्यक्तियों के साथ विधायक मंगल कालिंदी ने की बैठक. इस दौरान विकलांग व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक को एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों ने बताया कि सरकारी नियम के अनुसार वह लोग विकलांग लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की सुविधाओं से वंचित है जै. प्रधानमंत्री आवास योजना बिरसा आवास,अंतोदय कार्ड ,नरेगा में सभी को जॉब कार्ड उपलब्ध कराना, केसीसी के किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना ,बैटरी वाला ट्राईसाईकिल, सभी को प्रतिमाह ₹3000 दिलाना , सभी लैट्रिन और बाथरूम दिलाना, जरूरत के अनुसार वाले को व्हीलचेयर ,ब्याज मुक्त ऋण तथा 50% छूट ऋण उपलब्ध कराने की मांग विधायक से की जिस पर मौके पर ही विधायक ने प्रखंड विकास अधिकारी से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया . और अगले महीने विकलांग लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड विकास कार्यालय में 11 तारीख को एक अहम बैठक भी सभी विकलांग लोगों के साथ की जाएगी.. मौके पर ही सभी विकलांग बुजुर्ग और भाई बहनों को विधायक मंगल कालिंदी ने आश्वासन दिया है कि उनकी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा में भी आवाज उठाई जाएगी..
मौके पर मौके पर प्रखंड प्रतिनिधि छोटू लाल हासदा, 20 सूत्री सदस्य काजल सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विनय मंडल, हिमांशु महतो, बहादुर सहीस, खगेन महतो, शिव शंकर महतो, शंभूनाथ सिंह, शंकर प्रमाणिक आदि लोग उपस्थित थे.