जमशेदपुर।
बिष्टुपुर पुलिस को दो चोरी व छिनतई के दो अलग अलग मामले में सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पहले मामले में गोलमुरी रामदेव बगान निवासी गौरव अग्रवाल का शुक्रवार को मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छिनतई कर लिया था. इस मामले में भुक्तभोगी के लिखित आवेदन के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती के रोहित सिंह सरदार उर्फ मोटा और करन सिंह को गिरफ्तार किया है. इस मामले में इनके तीसरे साथी झंटू दास को भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है. शुक्रवार को साकची पुराना कोर्ट के पास गौरव से मोबाइल छिनतई हुई थी, जिसके बाद बदमाशों का पीछा करके उन्हें पकड़ा गया था. तब झंटू मौके से फरार हो गया था.
वहीं, दूसरे मामले में बागुनहातु रोड नंबर चार, क्वार्टर नंबर 349 बी ब्लॉक थाना सिदगोड़ा निवासी वृद्ध रामा राव के बयान पर स्कूटी चोरी का मामला बिष्टुपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराया गया था. इस मामले में भी पुलिस ने जांच के क्रम में धातकीडीह रेडियो मैदान मो. रहमत अंसारी और धातकीडीह बड़ी मस्जिद के पीछे मार्केट एरिया में रहने वाले मो. इम्तियाज कुरैशी उर्फ मिकु को गिरफ्तार किया. इनके पास रामराव की चोरी हुई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. शनिवार को बिष्टुपुर पुलिस ने चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.