जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के दिशानिर्देश पर कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट विभाग ने छः दिनों तक पोस्ट बजट 2023–24 चर्चा सत्र का आयोजन किया। समापन सत्र के बाद माननीय कुलपति ने सभी चर्चा सत्रों की समीक्षा की और विभाग के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पूरे कार्यक्रम को सफल बताया। समापन सत्र के लिए अतिथि वक्ता श्री सुरेश सोंथलिया और श्री संतोष खेतान थे।
डॉ. कामिनी कुमारी ने अतिथि वक्ता एएसआईए के अध्यक्ष संतोष खेतान का परिचय कराया। श्री खेतान ने कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराने, व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु बीओपीटी पोर्टल, संबंधित वित्त पोषण आदि पर जोर दिया।
उन्होंने लोकेशन, डिमांड, मैन्युफैक्चरिंग आदि से मार्केट का आकलन करने की भी बात कही। उन्होंने स्टार्ट अप एंटरप्रेन्योरशिप के लिए विचार दिए जैसे कि स्क्रब, क्षारीय पानी, अचार, टेनिस बॉल और इसी तरह से ऐसे स्टार्ट अप जिनमें कम पूंजी की आवश्यकता होती है।
डॉ. छगन लाल अग्रवाल ने दूसरे अतिथि वक्ता श्री सुरेश सोंथालिया का परिचय कराया, वे सीएआईटी के राष्ट्रीय सचिव हैं।
श्री सुरेश सोंथालिया ने वार्षिक वित्तीय विवरण पर जोर दिया जिसमें सभी स्तर और श्रेणियां शामिल थीं, 500 करोड़ का कृषि स्टार्टअप, 157 नर्सिंग कॉलेज, डिजिटल लाइब्रेरी, आदिवासी स्कूल में भर्ती जैसे अवसर, 5 जी सेवाएं, कौशल विकास योजना, बचत प्रावधान, जीएसटी, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से जीवन स्तर में वृद्धि, महिलाओं के लिए बचत, मुंद्रा ऋण आदि पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को इस पर रिपोर्ट लिखने और प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी प्रेरित किया।
प्रश्नोत्तर सत्र में अतिथि वक्ताओं ने छात्राओं के व्यापार करने, उसका पंजीकरण, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए जीएसटीआईएन नंबर की आवश्यकता आदि पर प्रश्नों के उत्तर दिए।
समापन सत्र में डीन और विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण ने पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक बजट के बाद की चर्चा का सारांश दिया। विषय प्रवेश वित्त अधिकारी डॉ. जावेद अहमद ने कराया। उन्होंने छात्राओं को स्वरोजगार में संलग्न होने और एक सफल उद्यमी बनने के लिए कहा।
अंत में ‘कॉम्फेस्टा 2023’ के सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने किया। इसमें कॉमर्स की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।