जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने कहा कि जो काम पिछले 20 सालों में नहीं हुआ है उसे 2 सालों में करके दिखाएंगे। विधायक गुरुवार को बिष्टूपुर में प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा में समस्याओं का जाल बिछा हुआ है। चारों तरफ काम कराना है। छायानगर, बाबूडीह और लाल भट्ठा में सुविधाएं नगण्य हैं। इस ईलाके में काम कराना है।
पानी विहीन है 50 हजार की आबादी
पूर्वी विधानसभा में 50 हजार की आबादी पानी के विहीन है। सड़क, बिजली, पानी, नाली, हाई मास्ट लाइन का अभाव है। जिन क्षेत्रों में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है उसमें रामाधीन बगान, मनीफीट, नीलडीह, ग्वाला बस्ती, जेम्को, ग्वाला बस्ती, केबुल हरिजन बस्ती, नामदा बस्ती, महानंद बस्ती, नीलडीह आदि ईलाके में पानी कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। टाटा स्टील ने 15 फरवरी के भीतर इन ईलाकों में पानी का कनेक्शन दे देने का लक्ष्य रखा है।
टाटा स्टील से शिकायत है तो विकास आयुक्त से करें
विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर टाटा स्टील की शिकायत किसी को करनी है तो वे कहां जाकर करेंगे। यह अब साफ हो गया है। इस विषय पर जब उन्होंने सीएम से बात की, तब कहा कि इसका जिम्मा विकास आयुक्त को दिया गया है। इस काम के लिए कोल्हान आयुक्त से भी शिकायत कर सकते हैं। उन्हें भी इसका प्रभार दिया गया है।
नगर निगम के अभाव में 200 करोड़ का विकास ठप
विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में नगर निगम नहीं होने के कारण एक साल में 200 करोड़ रुपये का विकास नहीं हो पा रहा है। जेएनएसी के पास आय का स्त्रोत नहीं है। एक बड़ा स्त्रोत टाटा स्टील ले लेती है।
जो वोट नहीं दिया उसके लिए भी काम करेंगे
विधायक ने कहा कि उन्हें चुनाव के दौरान जिन लोगों ने वोट नहीं दिया है उनके लिए भी काम करेंगे। उन्हें उपेक्षित नहीं करेंगे। सभी जगहों पर काम करेंगे। औद्योगिक समूह को भी चाहिए की कम आए वालों को भी सहयोग करें।
6.64 करोड़ की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिली
जमशेदपुर पूर्वी में 6.64 करोड़ रुपये की योजनाओं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह काम कोरोना काल के कारण रूका हुआ था। अब इसका टेंडर निकालकर काम को समय रहते चालू किया जाएगा।