जमशेदपुर।
ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले हरियाणा के हिसार जिले के अंतर्राज्जीय सांसी गैंग के तीन सदस्यों को टाटानगर स्टेशन से चक्रधरपुर मंडल की फ्लाइंग स्क्वायर्ड की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार सदस्यों में फूल कुमार, दिनेश और पवन शामिल हैं, जबकि गैंग का सरगना मुकेश कुमार समेत दिलबाग व रणधीर भागने में सफल हो गए हैं. इनके पास से नकद 5 हजार 830 रूपये, एक मोबाइल, छोटा स्क्रू ड्राइवर व आरएन ब्लेड बरामद किया गया है. शनिवार की रात प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन से इनकी गिरफ्तारी की गई है. उस वक्त वे टाटानगर में यात्रियों के सामान की चोरी करने की नियत से घूम रहे थे. फ्लाइंग टीम के जवान रवि कुमार को एक युवक पर शक हुआ, जिसके बाद टाटा पोस्ट आरपीएफ के सहयोग से तीनों को पूछताछ के लिए लाया गया और बड़ा खुलासा हो गया. टाटा पोस्ट में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसके तिवारी ने इस बाबत रविवार को खुलासा किया.
इन्हें पकड़ने में टीम के एएसआई बलबीर प्रसाद, टाटा पोस्ट के एएसआई एके महतो, महिला आरक्षी पिंकी और प्रिया कुमारी की भूमिका रही.
क्या है मामला
थाना प्रभारी ने बताया कि राउरकेला स्टेशन में पिछले 25 दिनों से लगातार यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. इसी बीच 24 जनवरी को वहां यशवंतपुर टाटा ट्रेन में एक यात्री के 15 लाख रूपये चोरी हो गए थे. इतनी बढ़ी घटना होने के बाद खलबली मच गई. सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध लोगों का स्कैच तैयार कर सभी स्टेशनों को मुख्यालय से सरकुलेट हुआ. उसके बाद टाटा स्टेशन में भी चौकसी बढ़ाई गई थी. उसी क्रम में शनिवार को गैंग के सदस्य पकड़े गए. सभी को राउरकेला जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ये बदमाश ट्रेनों में यात्रियों की मदद करने के बहाने बैग का चैन खोलकर चोरी करते थे और फिर बैग में चैन लगा देते थे. गैंग के सदस्य सामान को गेट में रखने के बाद गेट को जाम कर देते थे और घटना को आसानी से अंजाम देते थे. 15 लाख की चोरी की घटना के मामले में आरोपियों ने बताया की गैंग लीडर मुकेश ही जानता है कि किस सदस्य ने हाथ साफ किया था.