जमशेदपुर।
आगाज संस्था ने मंगलवार को वैलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के मुताबिक माता पिता पूजन दिवस के तौर पर मनाया. इस मौक़े पर बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन में वहा रहने वाले बुजुर्गों के बीच समय व्यतीत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, टाटा मुख्य हॉस्पिटल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नैय्या सैनी उपस्थित हुई. सर्वप्रथम सभी अतिथियों एवं बुजुर्गों ने मिल कर केक काटा. आये अतिथियों ने सभी बुजुर्गों को पुष्प भेंट कर आशीर्वाद लिया एवं संस्था द्वारा आशीर्वाद भवन के संचालक शम्भु सिंह को खाद्य सामग्री की सेवा दी. कुणाल षाड़ंगी ने आग़ाज़ संस्था के कार्यो की सरहाना की एवं युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वो अपने माता पिता की सेवा करें एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर योगदान करे. सरदार शैलेन्द्र सिंह ने भी आग़ाज़ संस्था के सामाजिक कार्यों में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. डॉ नैय्या सैनी ने कहा कि वो समय समय पर आशीर्वाद भवन में चिकित्सा सेवा देती रहेगी. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने बताया कि आग़ाज़ संस्था द्वारा निरंतर सामाजिक कार्य जारी है. वो और उनके साथी समय समय पर आशीर्वाद भवन आते रहते हैं. कार्यक्रम में परिवर्तन संस्था की रश्मी भारद्वाज, समाजसेवी प्रवीण कुमार गोस्वामी, करण चौधरी, हरविंदर सिंह, सत्प्रीत सिंह, जितेंद्र सिंह रिंकू, परमिंदर सिंह गोल्डी, रेखा सिंह, राजवीर भाटिया, भूषण ढींगरा, संतोक सिंह, रीता कौर, अमनजोत सिंह, प्रीति गुप्ता भी उपस्थित थे.