जमशेदपुर।
शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के द्वारा बारीडीह हाई स्कूल में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. शिविर में अवध डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने दांतो की खराबी को देखकर प्राथमिक उपचार किया. दांतो को कैसे बेहतर रख सके, इसके बारे में छात्रों को बताया. जरूरत मंद 85 छात्रों का प्राथमिक उपचार किया गया. अधिकांश छात्रों के दांतों में झनझनाहट की शिकायत थी. इस अवसर पर स्कूल की प्रचार्या संगीता हलधर, मुस्कान संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ,संस्था के महासचिव काउंसलर बिजेंद्र कुमार के साथ स्कूल की शिक्षिकागण उपस्थित रहे.