जमशेदपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प आनंद सबके लिए के तहत मंच की आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा ने आज अपना नियमित भोजन वितरण का प्रकल्प साकची दुर्गा मंदिर के समीप आयोजित किया। जिसका उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने किया। अपने संक्षिप्त सम्बोधन में बोलते हुए श्री मित्तल ने कहा कि भूखे को भोजन मिलें इससे बड़ी नारायण सेवा और क्या हो सकती है. जानकार प्रसन्नता हुई कि विगत डेढ़ वर्षों से आकृति व्हील्स कालीमाती शाखा शहर के विभिन्न स्थानों पर हर माह, हर शनिवार को खिचड़ी वितरण का कार्य का रही है और अब तक 16 हजार से अधिक लोग इनकी सेवा से लाभान्वित हो चुके है. जबकि आज खिचड़ी वितरण के माध्यम से लगभग 350 लोग लाभान्वित होंगे.
इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश शाह, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के जनसेवा हेतु प्रांतीय संयोजक लिपू शर्मा, जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका, विवेक चौधरी, संगीता मित्तल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, रीतिका पूरिया, आकृति की अध्यक्ष अंकिता लोधा, सचिव श्वेता गनेडिवाल, पूर्व सचिव लक्ष्मी शारडा, सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। आज खिचड़ी वितरण के माध्यम से लगभग 300 लोग लाभान्वित हुए.