चाईबासा।
चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल की एसडीओ आइएएस रीना हासदा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। छात्र छात्राओं ने विभिन्न गीत संगीत और नृत्य पेश किया. वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने दहेज एक अभिशाप नाटक प्रस्तुत कर मन मोहा। वार्षिकोत्सव के दौरान वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। विजेता और उप विजेताओं को आतंकियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने कहा कि छात्र छात्राएं समाज और देश के भविष्य हैं। गुरू से बेहतर कोई पथप्रदर्शक नहीं होता। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, नाच-गान, ड्राइंग किसी भी क्रियाकलाप में रूचि हो तो उसे निखारें। अपने सपनों को ऊंचाई तक ले जाएं।समारोह में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सोसन प्रभावती खेस, उत्तम कुमार गुप्ता, पूर्व प्रभारी गोपबंधु नंदा, ओमप्रकाश महतो, डा रामचंद्र पाठक समेत अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।