देवघऱ।
महाशिवरात्रि के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने के लिए देश-विदेश से पहुंचते हैं। ऐसे में आम जनों की सुविधा, उनके जान-माल की सुरक्षा एवम विधि व्यस्था को देखते जिला प्रशासन विशेष इतंजाम किया । इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन ने विशेष दिशा -निर्देश जारी किया गया।
देखे लिस्ट
बिहार जमुई की ओर से आने वाली वाहन जसीडीह टाभाघाट मोड से बाए कुमैठा स्टेडियम से बाए देवपुरा मोड से दाए सुल्तानगंज रोड गिधनी मोड होते हुए रंगा मोड से बाए सर्रकुलर रोड भुरभुरा मोड होते हुए बैजनाथपुर मोड़, सुल्तानगंज की ओर से आने वाली वाहन रंगा मोड से बाएं सरकुलर रोड भुरभुरा मोड होते हुए बैजनाथपुर मोड़, दुमका बासुकिनाथ की ओर से आने वाली वाहन हिण्डोलावरण मोड से बाए तपोवन रोड, उजाला चैक से सीधे पुराना कुण्डा थाना मोड से बाए कोरियसा बाईपास रोड़, भागलपुर हंसडीहा की ओर से आने वाली वाहन चैपा मोड से बाए दुमका रोट हिण्डोलावण से दाहिने तपोवन मोड, उजाला चैक से सीधे पुराना कुण्डा थाना मोड से बाए कोरियसा बाईपास रोड, सारठ साखों की ओर से पुराना कुण्डा थाना मोड से बाएं कोरिया बाईपास रोड, गिरीडीह देवीपुर की ओर से कोरियसा मोड़ से दाहिने पुराना।