जमशेदपुर।
लॉयर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मिथिलेश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला बार संघ के भवन के द्वितीय तल्ले पर एक कार्यक्रम रखा गया. यह कार्यक्रम विगत 2020 से लेकर अभी तक जितने भी दिवंगत अधिवक्ता जमशेदपुर जिला बार संघ के थे, उसमें से जो अधिवक्ता राज्य बार काउंसिल ट्रस्टी कमिटी वेलफेयर के सदस्य थे. उनका आवेदन राहत राशि के लिए जमा था, जिससे महाधिवक्ता राजीव रंजन जो राज्य बार काउंसिल वेलफेयर ट्रस्ट कमेटी के चेयरमैन भी हैं. उनके द्वारा हस्ताक्षरित कुल 2 लाख 90 हजार का चेक दिवंगत अधिवक्ता मणिकांत की पत्नी कविता देवी और उनकी सुपुत्री अनुष्का वागीशा एवं सुपुत्र आर्यन देवराज को राज्य बार काउंसिल वेलफेयर ट्रस्ट कमेटी के सदस्य अनिल कुमार तिवारी के द्वारा दिया गया. इस कार्य को करने में जमशेदपुर जिला बार संघ के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, उनके साथ मिथिलेश सिंह, राजेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, हेमंत कुमार, केशव सिंह, राजीव रंजन, चंदन कुमार यादव के साथ-साथ कई सारे अधिवक्ताओं ने राज बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा, वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला तथा राज्य बार काउंसिल वेलफेयर ट्रस्ट कमिटी के सदस्यों को बराबर पत्राचार कर एवं टेलीफोन से बातचीत कर समस्याओं से अवगत कराया जा रहा था. आज यह शुभ घड़ी आई की कुल चार अधिवक्ताओं के दिवंगत होने के पश्चात उनकी राहत राशि राज्य बार काउंसिल के द्वारा दिया गया.