जमशेदपुर।
साकची थाना अंतर्गत बाराद्वारी एल4/107 टिस्को क़्वार्टर के विवाद को लेकर दो बहनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में राधा दूबे की आंख फूट गई. जबकि दूसरे पक्ष से भगनी सिमरन चौबे भी घायल हुई. सूचना पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एमजीएम अस्पताल भर्ती कराया. एक पक्ष से राधा दूबे का कहना है कि उसके पति वैद्यनाथ दूबे ने पांच साल पहले कंपनी से ईएसएस लिया था. उसके बाद वह क़्वार्टर को अपनी बहन आशा चौबे को देखभाल के लिए देकर गांव चले गए थे. वहां से आने पर देखा कि उनका सामान बाहर निकाल दिया गया. तब वह सामान लेकर ईस्टप्लांट बस्ती में आ गए. उनके ऊपर कंपनी से दबाव है कि क़्वार्टर जमा करें, तभी सेटेलमेंट होगा. अब जब क़्वार्टर खाली करने के लिए कहते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है. आज भी वह उन्हें समझाने गई थी, तभी बहन के साथ उसकी बेटी सिमरन, रामबाबू, भाई शशि पाठक, मां कुसुम देवी ने उसके साथ मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष से सिमरन का कहना है कि मौसी ने उनसे पांच लाख रूपये लिए थे और हर महीने क़्वार्टर का पांच हजार किराया भी लेते थे. उसका हिसाब नहीं करके आज 10 से 15 लोगों के साथ मिलकर घर आ गए और मारपीट करने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.