जमशेदपुर।
आगामी 22 तथा 23 फ़रवरी को राजधानी दिल्ली में इंटक का राष्ट्रीय महाअधिवशन होने जा रहा हैं. जहां इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक बार फिर से चयन भी किया जायेगा.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इसका आयोजन होने जा जा रहा हैं. जहां इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे. देश भर से यहां इंटक के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इंटक के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने अपने आवास में शनिवार को पत्रकारों को कहा की इंटक विश्व भर का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है और साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा इसके सदस्य हैं. देश भर में साढ़े पांच हजार यूनियन इंटक से मान्यता प्राप्त यूनियन हैं. इस महाअधिवशन में देश में बढ़ती बेरोजगारी और निजीकरण पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार पूर्णतः मजदूर विरोधी है और इंटक इसका विरोध करती है. इस महाअधिवशन मे मजदूर हितों में कैसे आगे बढ़कर कार्य किया जाये इस पर चर्चा की जाएगी.