जमशेदपुर। श्रीआयोध्याम में तेजी से बन रहे भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर की तर्ज पर जमशेदपुर के सिदगोड़ा में बने श्रीराम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं संगीतमय श्रीराम कथा के निमित्त सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मंदिर समिति की ओर से 21 से 28 फ़रवरी तक आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से वर्षगांठ समारोह को भव्य बनाने की व्यापक तैयारी की गई है।
सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 21 फरवरी (मंगलवार) को शोभा यात्रा सह नगर भ्रमण के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। 22 से 28 फ़रवरी तक सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्री अयोध्याधम से पधार रहे मर्मज्ञ कथा वाचिका पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी कथा वाचन करेंगे। शोभायात्रा बिरसानगर क्षेत्र के जोन नंबर 1, कुंआ मैदान से प्रारंभ होकर, बारीडीह बाज़ार, बारीडीह मुख्य गोलचक्कर के रास्ते 28 नंबर रोड होते हुए सूर्य मंदिर परिसर पहुंचेगी। शोभा यात्रा में फूलों से सुसज्जित रथ पर श्री रामायण, मनोरम झांकी, श्रीराम दरबार, तिलक लगाए सनातन संस्कृति के परंपरागत परिधान में शामिल पुरोहितों के समूह, रामगढ़ की बैंड-बाजा टीम, डीजे संगीत, पुष्पवर्षा एवं शानदार आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शोभायात्रा में हजारों माताओं-बहनों, युवा साथीगण शामिल होंगे तो वहीं, समाज के सभी वर्गों के पारंपरिक वेश-भूषा एवं परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के विशेष मार्गदर्शन में समिति के सदस्यगण महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हैं। शोभायात्रा एवं सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर राम मंदिर की पुष्पसज्जा के साथ मंदिर परिसर, पार्क एवं आसपास के क्षेत्र समेत सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटों की आकर्षक विधुत सज्जा की गई है। वही, मुख्य सड़क एवं गोलचक्कर को केसरिया ध्वज से सजया गया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को संध्या 7:30 बजे से महाप्रसाद के साथ श्रीराम कथा को विधिवत विराम दिया जाएगा।