चाईबासा : चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती में एक चाय विक्रेता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम प्रफुल मिस्त्री है। उनकी उम्र तक़रीबन 55 वर्ष थी। प्रफुल मिस्त्री चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के ठीक सामने एक ठेला लगाकर चाय बेचा करते थे। इसी चाय की दूकान से प्रफुल अपने घर का भरण पोषण किया करते थे। प्रफुल के पुत्र राजू मिस्त्री ने बताया की उनके पिता प्रफुल मिस्त्री घर की आर्थिक समस्या के साथ साथ अपनी बिमारी से परेशान थे। उन्हें कफ और उलटी दस्त की शिकायत रहती थी। परिवार वालों ने जहाँ तक कोशिश की उनका ईलाज किया लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं दिखा। बड़े अस्पताल में ईलाज के लिए ज्यादा पैसों की जरुरत थी जो की मुश्किल था।
आत्महत्या की अक्सर करते थे बात
प्रफुल मिस्त्री बीमारी और आर्तिक स्थिति ख़राब होने के कारण आत्महत्या कर लेने की बात किया करते थे। उनकी इन बातों को परिवार वालों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। बीती रात जब परिवार वाले सो रहे थे तभी प्रफुल मिस्त्री ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शौच के लिए उठे बेटे राजू ने उन्हें फंदे से लटका पाया, जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।