सरायकेला : मकर संक्रांति पर चांडिल के जायदा मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक टुसू मेला में इस बार सरकार के गाइडलाइन के तहत पूजा अर्चना भी होगी तथा मेला भी लगेगा। शनिवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में जायदा टुसू मेला को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पांच दिवसीय चलने वाले ऐतिहासिक जायदा टुसू मेला के आयोजन एवं सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में विचार मंथन किया गया।
मेला की तैयारियों को लेकर बैठक करते पदाधिकारी
बैठक में एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत जायदा में टुसू मेला लगेगा। जायदा मंदिर परिसर में भीड़ का नियंत्रण मंदिर समिति तथा मंदिर परिसर से बाहर भीड़ का नियंत्रण प्रशासन करेगी। एक बार मे करीब तीन सौ श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में इंट्री कर सकेगी। जायदा मेले में सिर्फ प्रशासन का ही ध्वनि विस्तारक यंत्र लगेगा। मेले में झूला नहीं लगेगा। टुसू मेले में मंदिर समिति की ओर से वोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एसडीओ ने मंदिर से सटे स्वर्णरेखा नदी में डूब क्षेत्र वाले जगह को चिन्हित कर उसकी बैरिकेडिंग करने का सीओ और थाना प्रभारी को निर्देश दिया। बैठक में इसके अलावे पेयजल, बिजली आदि से जुड़े समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका एवं कई पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।