जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 673वां नेत्र शिविर आज समाजसेवी एवं उद्योगपति स्व. रसिकलाल छगनलाल आडेसरा की पुण्य स्मृति में छगनलाल दयालजी सन्स के सामाजिक सरोकार (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र जांच के साथ शुरुआत हुआ। समाजसेवी आश्विन भाई आडेसरा, हार्दिक आडेसरा एवं परिवार के सदस्यों ने संयुक्त रूप से नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल के साथ मिलकर फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया, 127 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गयी, जिसमें 43 नेत्र रोगियों को हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया, नेत्र रोगियों की जांच डॉ. बी. पी. सिंह एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया, अन्य शारीरिक जांच के पश्चात नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. आनन्द सुश्रुत द्वारा किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मिश्र, विक्की कुमार, आशीष सिंह, राधेश्याम कुमार, दीपक शर्मा मुख्य रूप से सक्रिय भूमिका में रहकर इसे सफल बनाया।