जमशेदपुर : जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य पथ के चाकुड़िया गांव के समीप तेज रफ़्तार अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से 40 वर्षीय सुनाराम किस्कु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर ही धरना पर बैठ गए। घटना शनिवार दोपहर 3.30 बजे की है। दुर्घटना के बाद डंपर को छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया। इधर, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्यास किया। हालांकि लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिस की बात भी मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों के सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किये जाने से जादूगोड़ा-मुसाबनी सड़क पर काफी देर के लिए आवागमन भी बाधित हो हुआ। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सुनाराम चाकुड़िया गांव के ही निवासी थे। मजदूरी कर शाम को अपने घर लौटने के क्रम में उन्हें जादूगोड़ा से मुसाबनी की ओर जा रही तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी और तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार का सहारा चले जाने पर ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम किया था।