रांची : झारखंड के अकूत दौलत वाले चीफ इंजीनियर वीरेन्द्र राम के खिलाफ ईडी की कार्रवाई में कई चौकानेवाले मामले सामने आये हैं. इसे लेकर राज्यभर में जोरशोर से चर्चाएं हो रही है, लेकिन उससे कम चर्चा का झारखंड सरकार के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के कुछ अधिकारियों को तोहफे के रुप में शराब की बोतल से लेकर फ्लैट तक मिलने की भी नहीं हो रही हैं. दरअसल, भारत सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग को जनवरी 2023 में दिये गये अचल संपत्ति के विस्तृत ब्यौरे में संबंधित अधिकारियों ने ही इसका उल्लेख किया है. जाहिर तौर पर यह मामला उजागर होने के बाद कहीं न कहीं तो इन अधिकारियों की साख पर बट्टा तो लगा है. खासकर, रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को गिफ्ट में वुडेन बेड, आइफोन और शराब मिलना प्रशासनिक महकमे के साथ आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, आम लोग भी इस मामले के सामने आने से हैरत में हैं. क्योंकि रांची के पूर्व डीसी का जैसा नाम है, ठीक उसी तरह की उनकी छवि भी साफ-सुथरी ही मानी जाती रही है. बावजूद इसके इस तरह का मामला सामने आने से उनकी छवि को लेकर लोग जैसे दंग से रह गए हैं. अब सवाल यही उठ रहा है कि आखिरकार रांची के पूर्व डीसी ने कैसे गिफ्ट में वुडेन बेड, सीसीएम, ओटीजी, सैमसंग टैबलेट, वुडेन डायनिंग टेबल, ज्वेलरी, आइफोन, वन प्लस मेक, निकान कैमरा और यहां तक की लीकर भी कबूल कर लिए. फिलहाल इस तरह का मामला सामने आने पर उनकी साख पर बट्टा लगता दिख रहा है. वैसे भारत सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग को उनके द्वारा दिये गए अचल संपत्ति के विस्तृत ब्यौरे में जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक उन्होंने बताया है कि उन्हें उनके मित्र से गिफ्ट के रूप में शराब की बोतल मिली है. जबकि परिजनों और मित्रों से आइ-फोन व कैमरा भी तोहफे के रुप में मिले हैं.
जानते हैं और किन अफसरों को क्या-क्या मिला गिफ्ट
रांची के पूर्व उपायुक्त राय महिमत रे को गिफ्ट में सोने और हीरे के आभूषण, लैपटॉप और कैमरा मिला है. वहीं, जामताड़ा के डीसी फैज अहमद की पत्नी को मायके से गिफ्ट में फ्लैट मिला है. रांची में 1.25 करोड़ का यह फ्लैट उनके ससुर डॉ फैयाज अहमद ने अपनी बेटी को दिया है. इनके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में पदस्थापित ए मत्थु कुमार को भी ससुराल से तोहफे मिले हैं. इनमें करोड़ों के मदुरई के पांच भूखंड शामिल भी शामिल है. जामताड़ा के डीसी की पत्नी को मायके से 1.25 करोड़ का फ्लैट मिला है. पलामू के डीसी ए डोड्डे को रांची के ओयना में 31.42 लाख रुपये का फ्लैट मिला है. वहीं, एक मुत्थु कुमार को मदुलई में 45 लाख के तीन प्लॉट के अलावा वहां 60 लाख का मकान और 40 लाख की जमीन तो मिली ही है. उन्हें कन्याकुमारी में भी 25 लाख की जमीन मिली है. इससे समझा जा सकता है कि झारखंड के आइएएस अधिकारी भी किस तरह से अकूत संपत्ति के मालिक हैं.