जमशेदपुर। फाल्गुन माह में सोमवार 27 फरवरी को श्री श्याम सेवा समिति जमशेदपुर से जुड़े शहर के 118 श्याम भक्तों ने राजस्थान के खाटू धाम में बाबा श्याम को निशान अर्पण कर पूजा अर्चना की। समिति के संयोजक मुकेश आगीवाल और उपाध्यक्ष अमित मूनका के संयुक्त नेतृत्व में जमशेदपुर के सभी श्याम भक्तों ने श्याम बाबा का निशान अपने हाथ में लेकर नाचते गाते खाटू नरेश की जय हो, श्याम बाबा की जय हो, हारे के सहारे की जय हो जोरदार जयघोष के साथ रींगस से खाटू लगभग 17 किलोमीटर पैदल यात्रा किया। श्याम भक्तों ने बताया कि रींगस से खाटू के रास्ते पर जहां तक नजर जा रही थी वहीं तक श्याम के रंग रंगीले निशान और सतरंगी वेशभूषा में श्याम भक्त नाचते गाते धूम मचाते नजर आ रहे थे। इससे एक दिन पहले रविवार को सभी भक्त सलासार बालाजी और झुंझनू में श्रीराणी सती दादी जी का दर्शन कर और पूजा की। मालूम हो कि सभी 118 भक्त 25 फरवरी शनिवार को जमशेदपुर से रांची सड़क मार्ग से पहुॅचे। रांची से हवाई मार्ग होते हुए राजस्थान जयपुर के लिए रवाना हुए थे