रांची: झारखंड सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त में आए चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम को तत्काल प्रभाव से वीरेंद्र कुमार राम को निलंबित कर दिया है। इसको लेकर झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है । अधिसूचना में कहा गया हैं कि ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा PMLA की धारा- 19 के तहत 23 फरवरी को हिरासत में लिया गया है। इस कारण झारखंड सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली- 2016 के नियम-9(2)(क) के तहत हिरासत के लिए जाने की तिथि 23 फरवरी से अगले आदेश तक के लिए उन्हें निलंबित किया गया हैं।
निलंबन की अवधि में श्री राम को झारखंड सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली -2016 के नियम -10 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता अनुमान्य होगा। यही नहीं वीरेंद्र कुमार राम रिहा होने पर ही जल संसाधन विभाग में मुख्य अभियंता के तौर पर रांची में योगदान देंगे।
आपको बता दें कि ईडी(ED) की टीम ने चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली थी। वहीं डेढ़ करोड़ के जेवरात और 20 लाख से अधिक कैश ईडी ने बरामद किया था। इस मामले में ईडी ने चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम ईडी की गिरफ्त में हैं और ईडी पूछताछ कर रही है।