जमशेदपुर : साकची हनुमान मंदिर विवाद में साकची पुलिस ने आरोपी बर्मामाइंस के रहनेवाले चिंटू सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया है. चिंटू सनातन उत्सव समिति से जुड़े हुये हैं. उनके खिलाफ साकची थाने में मामला दर्ज कराया गया था. सनातन की ओर से मामले में जमानत नहीं लिये जाने के कारण साकची पुलिस ने अंततः कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा फाउंडेशन डे पर 3 से 5 मार्च तक भारी वाहनों की नो एंट्री
आवास से हुई गिरफ्तारी
साकची पुलिस ने आरोपी चिंटू सिंह के आवास बर्मामाइंस में छापेमारी कर उसे दबोच लिया. इसके बाद साकची पुलिस ने उसका एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं चिंटू सिंह की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में सनातन उत्सव समिति के लोग बड़ी संख्या में साकची थाने के बाहर और कोर्ट परिसर के बाहर पहुंचे हुये थे. इधर कोर्ट में चिंटू को देर शाम जमानत मिल गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो बस स्टैंड पर छापा, 25 बोरा नशीला पदार्थ बरामद