Ashok Kumar
जमशेदपुर : बिरसानगर के सृष्टि गार्डन में गैंगस्टर अखिलेश सिंह की बेनामी संपत्ति के मामले में शुक्रवार को कोर्ट में आइओ (एसआइ) परम प्यारेलाल खालको और रामेश्वर उरांव की गवाही हुई. गवाही में दोनों आइओ ने घटना की जानकारी कोर्ट को दी. रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को ही गवाही दी थी. इस मामले की अगली गवाही 13 मार्च को कोर्ट में होगी. इसके पहले पूर्व डीएसपी अनिमेष नैथानी की क्रास एग्जामिनेशन हुई थी. मामले में अखिलेश सिंह की ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह और प्रकाश झा पैरवी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्कूल में छात्रा के कपड़े उतरवाने के आरोपी वाली टीचर को हाई कोर्ट से जमानत
अखिलेश और गरिमा है मामले में आरोपी
इस मामले में गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह को आरोपी बनाया गया है. घटना के संबंध में बिरसानगर थाने में 29 मार्च 2017 को मामला दर्ज कराया गया था. दोनों पर आरोप लगा था की दूसरे के नाम से फ्लैट खरीदी है. इस कारण से पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. घटना के दिन जमशेदपुर की पुलिस टीम सृष्टि गार्डन में छापेमारी करने पहुंची हुई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जमीन से संबंधित कई कागजात बरामद किया था. कागजातों के माध्यम से पुलिस ने बेनामी संपत्ति का मामला दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची शीतला मंदिर के पास सांड ने दो की जान ली