जमशेदपुर : गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित झाड़ गोविंदपुर दुग्धा पंचायत में सेफ्टी टैंक के निर्माण कार्य में लगी एक महिला मजदूर की मौत हो गई। मृतका की पहचान गम्हरिया प्रखंड के रायबासा निवासी सुलोचना नायक (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद उसके साथी मजदूरों ने सुलोचना को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गम्हरिया निवासी बिरंचि नायक और उसकी पत्नी सुलोचना नायक एवं अन्य मजदूर गोविंदपुर में चोटी प्रधान के घर में सेफ्टी टैंक का निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान दीवार बनाने के लिए बनाया गया बांस का स्ट्रक्चर अचानक ही टूट गया और सेफ्टी टैंक की कच्ची दीवार धराशाई हो गई। इसी दुर्घटना में टैंक के भीतर मिट्टी काट रही सुलोचना नायक दीवार में दब गई। आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने ईंटों को हटाकर मजदूर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहाँ सुलोचना नायक की मौत हो गई। इस घटना में मृतका के साथ काम कर रहे अन्य मजदूर राजा राम मार्डी और सीता प्रमाणिक को भी हल्की चोट आई है।