कोलकाता,: एटीके मोहन बागान ने प्लेऑफ में खेलने का अनुभव दिखाते हुए आसान जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैरिनर्स ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में हीरो आईएसएल में खेले गए नए प्लेऑफ फॉर्मेट के दूसरे मुकाबले में नए-नवेली क्वालीफायर ओडिशा एफसी को 2-0 से हरा दिया। हीरो आईएसएल में लगातार तीसरी बार खेल रही एटीके मोहन बागान की जीत में मोरोक्कन मिडफील्डर हुगो बौमस (36वें) और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस (58वें मिनट में) ने गोल दागे। आयरिश डिफेंसिव मिडफील्डर कार्ल मैकहग को दूसरे गोल में सहायता प्रदान करने और डिफेंस में भी मदद करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसे भी पढ़ें :Jamshedpur :सोलर बिजली से चलने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला गुरुद्वारा होगा साकची गुरुद्वारा साहिब
आज की जीत से हेड कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अब वे दो चरणों वाले सेमीफाइनल राउंड में मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद एफसी से खेलेंगे, जिसका पहला मुकाबला गुरुवार, नौ मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा और दूसरा चरण विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में होगा। वहीं, अपना पहला प्लेऑफ मुकाबला हारने के बाद मुख्य कोच जोसेप गोम्बाउ के जगरनॉट्स का इस सीजन में सफर समाप्त हो गया।
मैच का पहला गोल 36वें मिनट में आया, जब मोरोक्कन मिडफील्डर हुगो बौमस ने एटीके मोहन बागान को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बाएं फ्लैंक में मिली कॉर्नर किक पर दिमित्री पेट्राटोस ने गेंद को फर्स्ट पोस्ट की तरफ पहुंचाया, जहां से मनवीर सिंह ने अपने बैक हील टच से गेंद को आगे भीड़ के बीच से सेकेंड पोस्ट की तरफ पहुंचाया और जहां पर मौजूद बौमस ने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गोल कर दिया जबकि ओडिशा एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
58वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस ने इस सीजन का अपना दसवां गोल करके एटीके मोहन बागान की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। अटैकिंग थर्ड पर गेंद छीनने के बाद कार्ल मैकहग ने दाहिनी तरफ बॉक्स के अंदर थ्रू-पास निकाला, जहां पेट्राटोस करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में सातवां मुकाबला था और आज मैरिनर्स ने चौथी बार जीत हासिल की है, जबकि अन्य तीन ड्रा में समाप्त हुए हैं। इस परिणाम के बाद ओडिशा एफसी का हीरो आईएसएल में एटीके मोहन बागान के खिलाफ कभी भी जीत नहीं पाने का सिलसिला जारी रहा।