रेल खबर।
रंगों और भाईचारे का त्योहार होली अब दो दिन ही शेष बचे है । वही होली में अगर आपको गांव घर –जाना है और आपको ट्रेन या बस में टिकट नही मिल पा रहा हैं तो आज (6 मार्च) को टाटा होकर तीन –तीन होली स्पेशल चलेगी। जिनमे एक ट्रेन बिहार के जयनगर और दुसरी ट्रेन पटना और तीसरी ट्रेन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर तक जाएगी।
जाने समय –सारिणी
शालीमार – जयनगर –शालीमार एक्सप्रेस ( बोकारो-घनबाद-चित्तरजंन-जेसीडीह- बरौनी के रास्ते)
शालीमार -जयनगर – शालीमार के बीच होली स्पेशल ट्रेन अप-डाउन करेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे। जिसमें स्लीपर क्लास 14 कोच.एसी -3.एसी -1 और एसएलआर के दो कोच होगें।
गाड़ी संख्या 08127 शालीमार -जयनगर एक्सप्रेस 6 मार्च को दिन के 2.50 मिनट में शालीमार से प्रस्थान कर दुसरे दिन दिन के 11.25 मिनट में जयनगर पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 08128 जयनगर-शालीमार एक्सप्रेस ऱात के 7.30 में जयनगर से प्रस्थान कर शाम के चार बजे शालीमार पहुंचेगी। शालीमार-जयनगर -शालीमार होली स्पेशल आने-जाने के क्रम में संतरागाछी,खड़गपुर,टाटानगर. चांडिल,मुरी , बोकारो ,धनबाद, चित्तरजंन, मधुपुर . जेसीडीह, झाझा,क्यूल, बरौनी,समस्तीपुर. दरभंगा,सकरी,मधुबनी में होगा।
इसे भी पढ़ें: Indian Railway: तेजस के रैक से चलेगी भुवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी
संतरागाछी – बलरामपूर तक चलेगी होली स्पेशल (पुरुलिया-भोजूडीह-गोमो-गया-सासाराम-वाराणसी- गोरखपुर के रास्ते)
दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी – बलरामपूर – संतरागाछी होली स्पेशल और रांची – बलरामपूर –रांची होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। गाड़ी संख्या 08183 संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल दिनांक 6 मार्च को संतरागाछी से 20.30 बजे प्रस्थान कर 07 मार्च को रात के दस बजे बलरामपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 08184 बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल 8 मार्च को बलरामपुर से रात के 9.30 बजे प्रस्थान कर 9 मार्च की रात को 11.15. बजे संतरागाछी पहुंचेगी। यह ट्रेन आने –जाने के क्रम में संतरागछी – बलरामपूर के बीच खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो , कोडरमा, गया.सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय.वाराणसी,मऊ, भटनी, देवरिया,गोरखपुर, आनन्दनगर जक्शंन, सिद्धार्थ नगर जंक्शन, बढ़नी रेलवे स्टेशन , तुलसीपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव होगा।
इसे भी पढ़ें :Adityapur : अंगिका विकास परिषद के होली मिलन में फाग गीत पर झुमे लोग
शालीमार-टाटानगर-पटना होली स्पेशल ट्रेन 6 को (बरकाकाना – हजारीबाग टाउन – कोडरमा-गया-जहानाबाद के रास्ते)
टाटानगर होकर शालीमार-पटना होली स्पेशल 6 मार्च को चलेगी। दक्षिण पूर्व जोन से 16 कोच की पटना होली स्पेशल ट्रेन को चांडिल से मुरी, कोडरमा और गया के रास्ते चलाने का आदेश हुआ है। जो 11 स्टेशनों पर रुकेगी। बिहार के गया-पटना मार्ग की ट्रेनों में वेटिंग के आधार पर रेलवे में होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई है। रेलवे से जारी अधिसुचना के आधार पर गाड़ी संख्या 08113 शालीमार – पटना होली स्पेशल ट्रेन शाम के 6.10 मिनट में शालीमार से प्रस्थान करेगी। संतरागाछी -खड़गपुर रुकते हुए यह ट्रेन रात के 10.10 मिनट में टाटानगर में पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन रात के 10.15 मिनट में टाटानगर से प्रस्थान कर रात को दुसरे दिन यानि 7 मार्च को 11.30 मिनट में पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08114 पटना –शालीमार होली स्पेशल 7 मार्च को दिन के 12.30 मिनट में पटना से प्रस्थान कर उसी दिन रात के 11.30 मिनट में टाटा पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के पश्चात रात के 11.35 मिनट में खड़गपुर , संतरागाछी होते हुए शालीमार सुबह -4 बजे पहुंचेगी।। इस ट्रेन का ठहराव मुरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन , कोडरमा गया और जहानाबाद के रास्ते चलाने का आदेश हुआ है