Ashok Kumar
जमशेदपुर : शहर के व्यापारी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर दो दिनों के बाद उसे छोड़ देने के बाद अब यह चर्चा हो रही है कि आखिर अब किस व्यापारी की बारी है. शार्प शूटर कन्हैया सिंह की गिरफ्तार के बाद उसने पूछताछ में पुलिस को विक्की भालोटिया का नाम बताया था. उसने कहा था कि विक्की भालोटिया रंगदारी की रकम वसुल करने के बाद पहुंचाने का काम करता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कन्हैया के माध्यम से गैंगस्टर अखिलेश सिंह तक करोड़ों की राशि पहुंचाने का व्यापारी विक्की व चिंटू भालोटिया पर है आरोप
विक्की ने लिया था चिंटू भालोटिया का नाम
विक्की भालोटिया ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि इस काम में उसका साथ चिंटू भालोटिया भी देता है. हालाकि विक्की की उंची पहुंच होने के कारण पुलिस उसे ज्यादा दिनों तक हिरासत में नहीं रख सकी थी. उसके परिवार के लोग भी घटना के बाद से ही जुगसलाई थाने पर धरना पर बैठ गये थे.
और किस व्यापारी को उठायेगी पुलिस?
विक्की के बाद क्या शहर की पुलिस किसी और व्यापारी को रंगदारी के मामले में उठायेगी क्या. लोग इसकी ही चर्चा कर रहे हैं. अगर विक्की भालोटिया को पुलिस ने हिरासत में लिया था तब उसे दो दिनों के बाद छोड़ क्यों दिया गया. यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
शहर को बदमाशों से मुक्त करना चाहती है पुलिस
नये पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने जब से अपना प्रभार संभाला है तब से ही वे चाहते हैं शहर के बदमाशों को मुक्त किया जाये. बदमाशों के कारण ही तरह-तरह की घटनायें घटती है. अगर बदमाश ही नहीं रहेंगे तब घटनायें भी नहीं घटेगी. एसएसपी के प्रभार संभालने के बाद जो भी बड़ी घटनायें घटी है, उसमें पुलिस को सफलता हाथ लग चुकी है. इक्का-दुक्का मामले को छोड़ दिया जाये तो सभा मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दबंगों से रेलवे क्वार्टर खाली कराने से कतराता है रेलवे प्रशासन