जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के टाटा फाउंड्री के रहनेवाले जेम्को कंपनी के रिटायर कर्मचारी दिलीप कुमार सामंतो के घर से चोरों ने रविवार की देर रात 1.50 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर खिड़की का ग्रिल काटकर भीतर घुसे थे और आसानी से बंद कमरे में अलमारी का लॉक तोड़कर घटना को अंजाम दिया. सुबह छह बजे जब दिलीप सामंतो की आंख खुली, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद बर्मामाइंस थाने पर जाकर घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : व्यापारी विक्की भालोटिया के बाद अब किसकी बारी?
बेटा गया था ओड़िशा-बहू गयी थी मायका
घटना के बारे में दिलीप सामंतो ने बताया कि घटना के समय बहू शादी समारोह में शामिल होने के लिये अपने मायका गयी हुई थी, जबकि बेड़ा ओड़िशा के नीलाचल कंपनी में काम करता है और वह भी वहीं था. घटना की रात दिलीप अपनी पत्नी के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे.
रात 12.30 बजे आयी थी आवाज
दिलीप ने बताया कि रात के 12.30 बजे कुछ आवाज आने पर उनकी आंख खुल गयी थी, लेकिन जब बाहर जाकर देखा तो सड़क पर ट्रॉफिक जाम की समस्या थी. इसके बाद वे चुपचाप भीतर जाकर सो गये थे. फिर उनकी आंख सोमवार की सुबह 6 बजे खुली थी.
नाती के मुंहजुट्ठी में मिले जेवर आया हाथ
दिलीप का कहना है कि उनके नाती का मुंहजुट्ठी हॉल ही में उन्होंने कराया था. चोरों के हाथ मुंहजुट्ठी के जेवर के अलावा दो सोने का रिंग हाथ आया है. जेवर के अलावा चोर और कुछ भी लेकर नहीं गये. घटना में उन्हें 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल की मुआयना किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दबंगों से रेलवे क्वार्टर खाली कराने से कतराता है रेलवे प्रशासन