जमशेदपुर : सोशल मीडिया, वाट्स-एप, फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर भड़काउ मैसेज पोस्ट करने पर आरोपी के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस कार्रवाई करेगी. जमशेदपुर पुलिस ने इसके लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया है. पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह का पोस्ट शेयर करने के पहले तथ्यों की जांच कर लें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस में ग्रिल काटकर 1.50 लाख की चोरी
ऐसे लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
तथ्यहीन मैसेज पोस्ट करनेवालों पर पुलिस की ओर से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायगी. अगर किसी वाट्स-एप ग्रुप पर भड़काउ मैसेज आता है तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. इस तरह की सूचना देनेवालों का पता और नाम गुप्त रखा जायेगा. इसके लिये वाट्स एप नंबर 7091091925 और 9508280796 नंबर भी जारी किया गया है. इसके अलावा आम लोग 100 नंबर या 112 नंबर पर भी कॉल कर जानकारी दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दबंगों से रेलवे क्वार्टर खाली कराने से कतराता है रेलवे प्रशासन