जमशेदपुर : जिला प्रशासन की ओर से होली को ध्यान में रखते हुये 7 और 8 मार्च को भारी वाहनों की नो एंट्री करने की घोषणा कर दी है. आदेश की कॉपी में जिले की डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार और ट्रॉफिक डीएसपी ने हस्ताक्षर किया है. इसमें कहा गया है कि 7 और 8 मार्च की सुबह 5 बजे से रात्री 12 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दबंगों से रेलवे क्वार्टर खाली कराने से कतराता है रेलवे प्रशासन
अन्य वाहनों का होगा परिचालन
भारी वाहनों को छोड़कर बाकी के अन्य वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह ही होता रहेगा. होली के मद्देनदर दो दिनों तक पुलिसिया व्यवस्था पूरी तरह से चौकस रहेगी. चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. किसी तरह की भी सूचना होने पर आम लोग स्थानीय थाने में जाकर दे सकते हैं. जिला प्रशासन हर हाल में होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने के लिये कमर कस ली है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : व्यापारी विक्की भालोटिया के बाद अब किसकी बारी?