जमशेदपुर।
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट-K’ की शूटिंग के दौरान घायल होने की सुचना जैसे ही जमशेदपुर के रहने वाले फैन्स राजेश श्रीवास्तव को मिली, इससे वे चिंतित हो गए। उन्होंने तुरंत बाबा बैधनाथ को हाथ जोड़ उनके जल्द स्वास्थय होने के कामना की।
इसे भी पढ़े : –Amitabh Bachchan: शूटिंग के दौरान जख्मी, हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग चल रही थी
इस सबंध में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जमशेदपुर के प्रशंसक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वे उनके प्रशंसक के साथ – साथ उनके साथ उनका परिवारीक सबंध भी है। इस बात की जानकारी जैसे मिली तो मै थोड़ी देर के लिए चितिंत हो गया। तुरंत बाबा भोलेनाथ ( बाबा बैधनाथ) को हाथ जोड़कर उनकी जल्द स्वास्थय होने की कामना की।
मैसेज से जानकारी ली
राजेश ने बताया कि वे मैसेज के माध्यम से उनसे हाल- चाल लिया । अमिताभ सर ने मैसेज उन्हें वे ठीक है तब मन मे जाकर शांति मिली।
देवघर में जाकर करेंगे पूजा अर्चना
उन्होंने बताया कि जल्द स्वास्थय़ होने पर वे देवघर में जाकर पूजा करेंगे। क्योकि उन्होंने इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने बाबा बैधनाथ से हाथ – जोड़कर शीध्र स्वास्थय होने की कामना की थी।
कौन राजेश श्रीवास्तव
जमशेदपुर के गोविंदपुर के कैलाशनगर के रहने वाले राजेश श्रीवास्तव पेशे से कंप्यूटर शिक्षक है। राजेश बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैंस है। वे 2012 से महानायक अमिताभ बच्चन से सीधे संर्पक में है। राजेश अमिताभ बच्चन के हर जन्मदिन में उनसे मिलने मुंबई जाकर उनके कार्यक्रम में शामिल होते है।