जमशेदपुर,। 7 एवं 8 मार्च को आम जनजीवन में होली का त्योहार मनाया जाना है। इस त्योहार में किसी के रंग में भंग न पड़े, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने होली में विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया। सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने अनुरोध है किया है कि होली का त्योहार मित्रता पूर्ण माहौल में मनायें तथा जिन्हें स्वीकार हो उन्ही के साथ रंग अबीर का व्यवहार करें। समाज में समरसता का रंग घोलने के लिए होली का त्योहार आता है, इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे समाज में दुराव व आपसी मतभेद पैदा हो। केमिकल युक्त रंगों के व्यवहार से बचे, विशेषकर किसी के आंखों, चेहरों व त्वचा पर इसका उपयोग न करें। कई प्रकार के केमिकल रंग इन्फेक्शन, रिएक्शन व एलर्जी पैदा करते हैं जो बाद में परेशानी का कारण बनते हैं। रंग छुड़ाते समय हार्ड शोप, कास्टिक शोप का उपयोग न करें। 10 साल से कम उम्र के बच्चों की स्कीन शॉफ्ट होती हैं, उन्हें केमीकल युक्त रंग से बचायें। नशे की हालत में तालाब, नदी व किसी भी जलाशय में स्नान करने न जाएँ। पानी, अबीर व फूलों की होली खेल इस त्योहार के रंग से अपना व अपने साथ जुड़े लोगों का जीवन रंगीन बनायें। आंखों में रंग अबीर पड़ने पर मले नहीं, साफ पानी से बार बार धोयें राहत न मिलने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाएं।