जमशेदपुर : भालुबासा महिला समिति रजक समाज की ओर से हरिजन स्कूल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सभी ने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के चहुमुखी विकास पर जोर दिया. समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव शारदा देवी ने की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में पुजारी की हत्या में सिर्फ महिला का हाथ
एकजूट का परिचय दें महिलायें- शारदा देवी
मौके पर अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव शारदा देवी ने कहा कि आज समय आ गया है कि महिलायें एकजूट होकर अपनी एकता का परिचय दें. अगर महिलायें एकजूट रहेंगी तब उनकी सभी समस्याओं का समाधान पल भर में हो सकता है. जिस तरह से समय बदल रहा है कि उसके हिसाब से महिलाओं को भी स्वावलंबी बनने की जरूरत है. मंच का संचालन एकता गुप्ता ने किया.
मौके पर ये थे मौजूद
होली मिलन समारोह पर मानीफीट रजक समाज के अध्यक्ष अनुराधा चौधरी, शास्त्री नगर के अध्यक्ष झानो देवी, भालुबासा के अध्यक्ष ललिता देवी, शास्त्रीनगर की टीनू देवी समेत बड़ी संख्या में महिलायें शामिल हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दबंगों से रेलवे क्वार्टर खाली कराने से कतराता है रेलवे प्रशासन