सरायकेला : जिले के चौका स्थित रायडीह के राशन डीलर अश्विनी मांझी से लाभुकों ने राशन लेने से साफ इंकार कर दिया है। ग्रामीणों ने राशन डीलर अश्विनी मांझी पर राशन देने में काफी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पारंपरिक हथियारों के साथ चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा राशन डीलर अश्विनी मांझी के पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। लाभुक राशन डीलर अश्विनी मांझी के बजाए काडलाकोचा के राशन डीलर इंद्रनाथ महतो से राशन लेना चाहते है। लाभुको का कहना है कि उनका राशन कार्ड भी राशन डीलर अपने पास रखे हुए है, तथा लाभुकों के प्रति उसका व्यवहार भी ठीक नही है। उनका कहना था कि जब तक लाभुकों का स्थानांतरण कर राशन डीलर इंद्रनाथ महतो से टैग नहीं किया जाता है तब वे अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान लाभुकों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहने की बात कही। उनका कहना था कि इस संबंध में कई बार पदाधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत की परंतु इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुआ। इधर, सूचना मिलने के बाद चांडिल बीडीओ नूतन कुमारी चांडिल अनुमंडल कार्यालय पहुंची यथा लाभको को काफी समझाया परंतु, लाभुक अपनी मांगो पर डटे रहे।लाभुक इस बारे आर- पार की लड़ाई के मूड में थे। लाभुक बार- बार एसडीओ की आने की मांग कर रहे थे।
भूखे मर जायेंगे पर राशन डीलर से नहीं लेंगे राशन
प्रदर्शन कर रहे लाभुकों का कहना है कि राशन डीलर अश्विनी मांझी के द्वारा राशन देने के काफी अनियमितता बरती जा रही है। इसकी शिकायत करने पाए डीलर के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। कई लाभुकों का राशन कार्ड डीलर के कब्जे में है। कार्ड मांगने पर डीलर के द्वारा पैसे की मांग की जाती है। ग्रामीणों ने डीलर की लाइसेंस रद्द किये जाने की भी मांग की है।