जमशेदपुर : NH-33 पर पारडीह चौक से आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर सोमवार देर रात एक कार से करीब 25 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की है। यह सभी शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है और इन पर किंग्स गोल्ड व्हिस्की का लेबल लगा है। सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार गुप्त सुचना के आधार पर आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक में आबकारी विभाग की टीम तैनाती थी। रात्रिकालीन गश्ती के क्रम में आबकारी विभाग को एक मारुती सुजुकी इग्निस कार आते दिखी। टीम ने कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो कार में छिपाकर ले जाए जा रहे 25 पेटी शराब बरामद हुई। कार से बरामद लगभग 225 लीटर विदेशी शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। आबकारी बिभाग द्वारा शराब लदे कार और शराब को जब्त कर थाने लाया गया। इस मामले में आबकारी विभाग ने कार में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए अभियुक्तों में बागबेड़ा कॉलोनी निवासी संतोष सिंह उर्फ बबलू सिंह, और रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी का पवन कुमार श्रीवास्तव शामिल है। दोनों से पूछताछ चल रही है। आज दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।