जमशेदपुर।
गोलमूरी स्थित आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में शनिवार को सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया। सुरक्षा सप्ताह समारोह में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। संस्थान परिसर में आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सुरक्षा सप्ताह का नेतृत्व एवं मुख्य अतिथि सेफ्टी प्रोफेशनल सुशांता रक्षित ,ने कहा कि सुरक्षा अप्रत्याशित घटनाओं से बचने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कई बार हम सुरक्षा के महत्व को नहीं समझते। रक्षित ने विद्यार्थियों को सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी छात्रों एवम स्टॉफ को सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया.सुरक्षा में चूक की वजह से दुघर्टना घटित होती है, जिससे लोग आहत होते हैं. सेफ्टी ऑफिसर सुशांता रक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा हीं परिषद दुघर्टनाओं को रोकने के लिए लागू किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए काम करता है. समारोह में प्राचार्य प्रीता जॉन, रमेश राय ,वरुण कुमार,मृणमय के महतो , निरंजन कुमार, दीपक ओझा , शर्मिष्ठा,अनिल जवाली, दीपक सरकार, नकुल कुमार,शिवा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
इन्हें मिला पुरस्कार:-
1)स्पीच कंपटीशन
प्रथम पुरस्कार-श्रुति कुमारी द्वितीय पुरस्कार-शैलेश यादव
2)स्लोगन कंपटीशन
प्रथम पुरस्कार-अंशु कुमारी द्वितीय पुरस्कार-शोभा कुमारी
3)पोस्टर मेकिंग
प्रथम पुरस्कार-स्नेहा मांझी द्वितीय पुरस्कार-विवेक पूर्ति
4)सेफ्टी क्विज कंपटीशन प्रथम पुरस्कार-डेजी कुमारी और विमल सिंह को संयुक्त रूप से दिया गय।
द्वितीय पुरस्कार अभिनंदन दास एवं राहुल कुमार को संयुक्त रूप से दिया गया