जमशेदपुर : पटना-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन के थर्ड एसी कोच में रविवार की देर रात दो यात्रियों की ट्रॉली बैग की चोरी हो गयी. घटना के बाद जब ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब दोनों यात्रियों ने घटना की लिखित शिकायत टाटानगर रेल थाने में की है. शिकायत के आधार पर रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर एस्केलेटर लगा रही है रेलवे, लेकिन रख-रखाव की व्यवस्था नहीं
यात्री रजत राज ने की है शिकायत
घटना के बारे में थर्ड एसी कोच में यात्रा करने वाले टाटानगर के यात्री रजत राज ने लिखित शिकायत टाटानगर रेल थाने में की है. उनका कहना है कि वे ट्रेन में ट्रॉली बैग के साथ यात्रा कर रहे थे. देर रात चोरी हो गयी. सुबह जब वे जागे तब देखा कि ट्रॉली बैग गायब है. इसके बाद वे परेशान हो गये.
महिला यात्री से पर्स चोरी की सूचना
पटना-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन में ही एक महिला यात्री की पर्स चोरी होने की भी सूचना है. समाचार लिखे जाने तक महिला यात्री ने घटना की लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन ट्रेन पर यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों ने घटना की पुष्टी की है.
यात्री ट्रेनों में आरपीएफ करती है स्कॉट
यात्री ट्रेनों की बात करें तो सभी ट्रेनों में आरपीएफ को स्कॉट ड्यूटी पर लगाया जाता है. बावजूद यात्री ट्रेनों में चोरी होना यात्रियों को समझ में नहीं आ रहा है. ट्रेनों में यात्री सुरक्षित यात्रा करें और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिये आरपीएफ के वरीय अधिकारियों ने आरपीएफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रखा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुजारी की हत्या में बेटा और भतीजा का हाथ तो नहीं