जमशेदपुर : शहर के साकची स्थित टैगोर सोसायटी हाई स्कूल के 5वीं, 6ठी और 7वीं के कई छात्रों को परीक्षा के बाद फेल कर दिये जाने की सूचना पाकर झामुमो छात्र मोर्चा की ओर से मंगलवार को स्कूल परिसर में खूब हंगामा किया गया. प्रिंसिपल से मांग की गयी कि फेल किये गये छात्रों को पास किया जाये. इसके पहले अभिभावक मंगलवार को स्कूल पहुंचे थे स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपना दुखड़ा रोया था. इस बीच वे स्कूल के प्रिंसिपल से भी मिले और जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सटीक जवाब नहीं दिया गया. फेल होने के बाद बच्चों को उस स्कूल में दोबारा नहीं लेने के लिये भी जवाब दे दिया गया है. ऐसे में स्कूल पहुंचे अभिभावकों के आंसू छलक गये. उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके बच्चों का भविष्य ही बर्बाद हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रेल डीआरएम के आगमन पर क्यों सख्ते में आ जाते हैं रेल अधिकारी
पूरा फीस देने पर ही देखने मिला रिपोर्ट कार्ड
स्कूल पहुंचे अभिभावक आभा सिन्हा ने बताया कि स्कूल का कुछ फीस बकाया होने के कारण उन्हें स्कूल में रिपोर्ट कार्ड तक देखने नहीं दिया जा रहा था. पूरा फीस जमा करने के बाद ही उन्हें रिपोर्ट कार्ड दिया गया. बच्चों को फेल करने का कारण पूछने पर स्कूल प्रबंधन का जवाब था कि अब दोबारा इस स्कूल में एडमिशन भी नहीं होगा. वे अपने बच्चों को दूसरे स्कूल में लेकर जायें.
प्रिंसिपल ने क्या कहा
पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल मधु चंदा मजुमदार का कहना है कि 83 छात्र फेल हुये हैं. ऐसे बच्चे पढ़ाई कम और बदमाशी ज्यादा करते हैं. पांच घंटे हम पढ़ाते हैं और 19 घंटे अभिभावक के पास रहते हैं. मोबाइल से बच्चे बिगड़ रहे हैं. स्कूल के भीतर जो सुविधायें दी गयी है उसे नष्ट करने का काम करते हैं. अगर अभिभावक सपोर्ट नहीं करेंगे तो वे बच्चों को दूसरे स्कूल में दाखिला करायें. अभिभावकों को दो माह का समय देकर फिर से छात्रों की परीक्षा लेने की बात स्कूल की ओर से कहा जा रहा है. इस बीच जो पास होंगे उन्हें ही लेने का काम किया जायेगा. इसपर छात्र प्रतिनिधि भड़के हुये हैं.
झामुमो और आजसू छात्र संघ ने की आलोचना
झामुमो छात्र संघ के पप्पु यादव और आजसू छात्र संघ के हेमंत पाठक ने कहा कि उन्हें अभिभावकों की ओर से सूचना मिली थी इसके बाद वे स्कूल पहुंचे हैं. पता चला है कि 80 छात्रों को स्कूल से टीसी देने का काम किया गया है. छात्र नेताओं ने कहा कि बच्चों को एक बार जरूर मौका मिलना चाहिये. स्कूल से निकालना समस्या का समाधान नहीं है. इधर सूचना पाकर साकची थाना के एसआइ बाल कृष्णा भी पहुंचे और विधि-व्यवस्था बनाये रखने की मांग छात्र नेताओं और स्कूल प्रबंधन से की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोर्ट ने उलीडीह पुलिस से मांगी अपहृत सिविल कांट्रेक्टर की रिपोर्ट