रांची । भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) व सीएम के पूर्व मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा। ईडी ने राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए बुधवार 15 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे रांची स्थित अपने कार्यलय में बुलाया है। बता दें कि भाजपा ने एक वीडियो क्लिप जारी कर राजीव अरुण एक्का पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इस वीडियो क्लिप में राजीव अरुण एक्का ईडी के आरोपी विशाल चौधरी के कार्यलय में सरकारी फाइलें निपटाते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि इस वीडियो के आने के बाद राज्य सरकार ने उनपर लगे आरोपों की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है।वही अब इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें समन भेजा हैं। ईडी के उन्हें 15 मार्च को रांची स्थित कार्यलय में पूर्वाह्न 11 बजे बुलाया हैं।
इसे भी पढ़ें : –Jharkhand Flights Service : रांची से लखनऊ. गोवा, देवघर और देवघर से पटना के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट , जानिए पूरा शेड्यूल
राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग का किया गठन
सीएम के पूर्व मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का पर लगे आरोपों के मामले में राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है। सरकार ने झारखंड हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता पुरे मामले की जांच करेंगे। इसे लेकर कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार देर शाम आदेश जारी किया है। विभाग के द्रारा जारी आदेश में लिखा गया हैं कि पिछले दिनों एक वीडियो क्लिप सामने आया है। जिसमें राजीव अरुण एक्का को कथित रूप से एक निजी स्थान पर कुछ आधिकारिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो क्लिप ने एक लोक सेवक की ओर से आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोप को जन्म दिया है। सरकार इस मुद्दे को सार्वजनिक महत्व का मानती है, जिसके लिए एक संपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है। इस कारण जांच आयोग अधिनियम 1952 की धारा 3 के तहत न्यायिक आयोग गठित करती है। एक सदस्यीय आयोग की ओर से इस मामले में संबंधित मुद्दों और आरोपों की जांच कर छह महीने में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।