जमशेदपुर : गुड़ाबंधा थाना के लुंकीसोल जंगल में महिला सांखी राणा की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में मदन कर्मकार, कोकलो सबर और गुरुचरण कर्मकार शामिल है। पूछताछ में तीनों ने महिला की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने तीनो को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। मालुम हो कि 8 जनवरी को लुंकीसोल जंगल में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान माछ भंडार की महिला सांखी राणा के रूप में हुई। महिला लगभग आठ दिनों से लापता थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसकी हत्या पीडीएस डीलर मदन कर्मकार ने सुपारी देकर कराई थी। हत्या को कोकलो सबर और गुरुचरण कर्मकार को पांच-पांच हजार रुपये दिए थे। मुख्य साजिशकर्ता मदन कर्मकार मृतका का रिश्तेदार है।
समाज में बदनामी होने पर करा दी हत्या
पूछताछ में मदन कर्मकार ने पुलिस को बताया कि महिला शराब के नशे की आदि थी। नशा कर वह इधर-उधर चली जाती थी जिस कारण उनलोगों की समाज में काफी बदनामी झेलनी पड़ती थी। इससे वे लोग काफी परेशान हो चुके थे। इसी आक्रोश में उसकी हत्या करवा दी थी। इसके लिए गांव के ही कोकोलो सबर और गुरुचरण कर्मकार को पैसे का लालच दिया और हत्या करवा दी। दोनों ने एक जनवरी को सांखी राणा की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कपड़े में लपेट कर लुंकीसोल जंगल में फेंक दिया। जंगल में मिले शव की उसके पुत्र ने पहचान की।