जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के वूमेंस सेल ने आज कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए अपनी तीन दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन किया। इस वर्ष की थीम ‘एंब्रेसिंग इक्विटी’ थी।
इस अवसर की मुख्य अतिथि वैज्ञानिक और करियर उन्नयन कोच डॉ. रीमा डे थीं। इस कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसकी शुरुआत निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, कॉमिक स्क्रिप्टिंग प्रतियोगिता और नो फायर कुकिंग से हुई। डॉ डे ने छात्रों के साथ एक बहुत ही जीवंत इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया और उन्हें पूरी तरह से व्यस्त रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुस्कान, नम्रता, सना और निकिता द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गीत से हुई। एकल गीत हर्ष झा ने प्रस्तुत किया। रैप की प्रस्तुति प्रियांशु ने की और नाटक में मानव, अभिलाषा, हिमांशु, हर्ष झा, स्नेहा, मुस्कान और आयुष बनर्जी ने हिस्सा लिया। संचालन स्मृति डे ने किया और पुरस्कार की घोषणा स्नेहा शर्मा ने की। वूमेंस सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ कौसर तस्नीम ने अतिथि का स्वागत किया। सत्र के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में वूमेंस सेल प्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों को विशेष पुरस्कार सहित 70 पुरस्कार दिये गये।